Bhumi Pednekar shares pictures of homegrown veggies and fruits | Filmibeat

2020-04-27 59

Bhumi Pednekar grows homegrown Vegetables and Fruits during Lockdown. Actress Bhumi Pednekar has been honing her green thumb during the COVID-19 lockdown. The actress has taken to social media to share the yield she has grown at home. The list includes feugreek, mustard, green chillies, brinjals and strawberries. Sharing the photos of her homegrown crops on Instagram.

देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन के चलते लोग घर पर ही रहने को मजबूर हैं. लेकिन कई ऐसे भी हैं जिन्होंने इस वक्त को भी बेहतरीन अंदाज में बिताया है. इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने कमाल का काम किया है. उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बारे में शायद ही कोई सोचे.भूमि पेडनेकर ने लॉकडाउन के बीच अपने घर में ही खेती कर ली है. उन्होंने घर में ही सब्जियां उगा ली है.

#BhumiPednekar #BhumiPednekarGrowsVegetables #Lockdown